रुड़की। ( बबलू सैनी ) चंदौली उत्तर प्रदेश में शर्मनाक घटना का मामला सामने आया हैं। पीड़िता के परिवार से गुंजन यादव ने आरोप लगाया कि यादव समाज की एक लड़की को पुलिस ने उठाया और उसे टॉर्चर किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी का दरवाजा खटखटाया और कमेटी के चीफ नेशनल कन्वीनर व पूर्व जज डॉ. आनंद वर्द्धन से संपर्क किया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए डॉ. आनंद वर्द्धन ने डीजीपी को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस मामले में एनएचआरसी दुःख की घड़ी में हर व्यक्ति और समाज के साथ खड़ी हैं। पीड़ित परिवार को कमेटी इंसाफ दिलाकर रहेगी। अजय कुमार दिल्ली एनसीआर यूपी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस घटना से मानवाधिकार का हनन हुआ हैं। साथ ही न्यायपालिका के मौजूद अधिकारों का भी हनन हुआ। कमेटी ने कहा कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कराकर परिवार को इंसाफ दिलाया जायेगा। वहीं उत्तराखण्ड के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि कमेटी गरीबों के हक-हकूक के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।