रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) फोनिक्स ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन की ओर से छठवां स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।
साकेत काॅलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि एसपी देहात शेखर सुयाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि फोनिक्स चेयरमैन द्वारा लगातार इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक छत के नीचे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार का कार्य करने में सक्षम है, तो उन्हें इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यक्रमों को करते रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक एवं इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन चेरब जैन और महासचिव मेघा जैन ने कहा कि शिविर उद्घाटन समय से जैसा उन्होंने सोचा था उससे भी अच्छी प्रतिक्रिया लोगों से मिली है। प्रत्येक शिविर में सैकड़ों लोगों लाभ ले रहे हैं और कई लोग ऐसे है, जो इस शिविर में जांच करवाने के बाद बड़ी बीमारियों से बच चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर लगातार जारी रहेंगे। शिविर में संजय जैन, अफजल मंगलौरी, मुमताज अब्बास नकवी, मोहित राष्ट्रवादी, तनुज राठी, अजय तेवतिया, गौरव शर्मा, चिराग शर्मा आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share