रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने विभिन्न मांगों को लेकर एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इकबालपुर मिल पर गन्ने का भुगतान बकाया हैं। यह भुगतान न मिलने के कारण किसानों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया हैं। साथ ही कहा कि गन्ने की पर्ची समय पर उपलब्ध नहीं हो रही हैं और गेंहू की बुआई में भी किसानों को परेशानी हो रही हैं। साथ ही कहा कि सहकारी समिति का कर्ज, किसान क्रेडिट कार्ड, विद्युत विभाग की ओर से कोरोना के चलते कोई राहत नहीं दी जा रही हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान कर्जदार हो गया। इन्हें कर्जामुक्त किया जाये। डीजल, पेट्रोल और रसोई की कीमतों पर छूट मिले, बेरोजगारों को रोजगार, किसान व कामगार मजदूरों का लोन माफ हो, आवारा पशु व नील गाय किसानों की फसलों को नष्ट करती हैं, इसका समाधान कराया जाये, दुग्ध और दुग्ध उत्पादनों की खरीद सुनिश्चिित की जाये, जिनके राशन कार्ड नहीं बने, उनके राशन कार्ड बनाये जाये, नहर पटरी पर रैलिंग लगवाई जाये, एआरटीओ आम आदमी का चालान न काटकर उसका सहयोग करें, कृषि यंत्रों और कीटनाशक दवाईयों पर छूट दी जाये, विद्युत विभाग किसानों का उत्पीड़न बंद करें, चकबंदी विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार करें, जिनके निराकरण का एएसडीएम ने भरोसा दिया। इस मोैके पर ज्ञापन सौंपने वालों में चौ. सागर सिंह, जोगेन्द्र चौधरी, रमन चौधरी, राजेश नंबरदार, चौ. कंवरपाल, सलीम, आसिफ, राजेश, संजय, सुंदर, ओमवीर, मतलूब समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share