रुड़की। सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर रुडकी कार्यालय पर आज भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार किसानों के साथ पहंुचे और समिति सचिव कुलदीप तोमर से मुलाकात के दौरान कहा कि समिति द्वारा इकबालपुर मिल के गेट के किसानों को पर्ची का इंडेंट नहीं भेजा जा रहा हैं। इसके कारण किसानों के सामने गेंहू बुआई का संकट पैदा हो रहा हैं। चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि शुगर मिल का पेराई सत्र लगभग एक माह से सुचारू रुप से चल रहा हैं। इसके बावजूद भी किसानों को कम पर्चियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पर समिति के प्रभारी सचिव कुलदीप तोमर ने चौ. सुभाष नंबरदार को बताया कि इकबालपुर मिल रोजाना 43 हजार की क्रासिंग कर रही हैं। पुराने भुगतान के मामले को लेकर पुरानी गीली चीनी को भी नई चीनी में तब्दील किया जा रहा हैं। इस कारण किसानों को भी थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं, लेनिक चौ. सुभाष नंबरदार ने जब उनसे गेट के इंडेंट के बारे में देने के लिए कहा, तो इस पर समिति सचिव ने आज 30 हजार कुंतल गन्ने का गेट पर इंडेंट किसानों को भेजा। जिस पर चौ. सुभाष नंबरदार ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि वह इसी प्रकार रोजाना गेट के किसानों को पर्चियां उपलब्ध करायें ताकि वह अपनी फसल की सही समय पर बुआई कर सके। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या मंे भाकियू (अ) से जुड़े किसान मौजूद रहे।