रुड़की। ( बबलू सैनी ) तेज्जूपुर चुड़ियाला रेलवे स्टेशन रोड़ जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के कैम्प कार्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा एक भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान साधू-संतों एवं जरूरतमंदांे को कंबल भी वितरित किये गये। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि हर पर्व आस्था और सौहार्द का प्रतीक होता हैं। हम सभी को मिल-जुलकर त्यौहारों की परंपराओं का आनंद लेना चाहिए। वहीं जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि शास्त्रों में प्रतिदिन और समय का अलग महत्व हैं। यह सूर्य पर्व हैं, आज के दिन सूर्यदेव 12 राशियों में विचरण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इसलिए इसे मकर सक्रांति पर्व कहा जाता हैं। इस दिन दान का बड़ा महत्व हैं। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उदय त्यागी, बृजपाल प्रधान, डॉ. पहल सिंह सैनी, नूर हसन, बलवंत राणा, रणदीप राणा, अक्षय चौधरी, हिंमाशु चौधरी, दिशा परमार, साधूराम, मांगेराम, याकूब, बबलू चौधरी, शुभम शर्मा, मिंटू परमार, आजाद कुमार, राशिद मलिक, संदीप परमार, नवाब मलिक आदि मौजूद रहे।