ज्वालापुर। ( बबलू सैनी/ सरफराज अली ) लापुर विधानसा सीट से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद ने विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने लोगों से एसपी सिंह इंजीनियर को भारी मतों से जीताने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। विधानसभा के प्रत्येक गांव से लोग चंद्रशेखर का स्वागत करने पहुंचे। लोगों की भीड़ को देखकर यह विश्वास हो चला है कि एसपी सिंह इंजीनियर अपने विरोधियों को भारी मतों से मात देकर अपना परचम लहराएंगे।
बुधवार को आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने संपूर्ण विधानसभा में रोड़ शो निकालकर जोश भरने का काम किया है। चंद्रशेखर आजाद के आगमन से खासकर युवाओं में बेहद जोश व उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र में काफी समय से एसपी सिंह इंजीनियर के प्रति लोगों का उत्साह चमक रहा था। सभी गांवों के लोगों ने यह पक्का इरादा कर लिया था कि इस बार चुनाव में एसपी सिंह को विजयी बनाना है। चाहे वह किसी भी दल के प्रत्याशी हों। आज का जनसंपर्क फतेहपुर, तेलपुरा, खेड़ी, बुधवाशहीद, शहीदवाला, बुग्गावाला, कुडकावाला, बंदरजूड, लामग्रंट, मजाहिदपुर, सोहलपुर, धनौरी, तेलीवाला, गढ़, मीरपुर आदि गांव से होते हुए पीतपुर में जाकर समाप्त हुआ। जहां एक बड़े कार्यक्रम को आयोजन किया गया। जनसंपर्क के दौरान चंद्रशेखर आजाद का तेलीवाला गांव के अलावा अन्य गांवों में भी जोरदार स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने जनता को चेताते हुए कहा कि अभी समय भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का है। वरना अगले पांच सालों में भारी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई बढ़ना तय है। हर वर्ग, जाति व धर्म के लोगों का समर्थन एसपी सिंह के साथ है। भाजपा व कांग्रेस को भारी अंहकार है कि वे कुछ भी कर लें सरकार तो उन्हीं की आनी है। यही कारण है कि इनके शासन में करीब तबके उत्पीड़न बड़े स्तर पर किया जाता है। आसपा पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जनता से अपील की, कि आपके प्रत्याशी ईमानदार, शिक्षित व अच्छी कार्यप्रणाली वाले हैं। अगर आप अपना व अपने बच्चों की प्रगति चाहते हैं तो आसपा प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर को आने वाली 14 फरवरी को चुनावी निशान केतली के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार