रुड़की। ( बबलू सैनी ) सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का चुनाव मंगलवार को समिति कार्यालय में निर्विरोध सम्पन्न हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के प्रभारी सचिव कुलदीप तोमर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सुंदर सिंह सैनी पुत्र सूरत सिंह निवासी इब्राहिमपुर मसाई ने 12 बजे व उपाध्यक्ष झबरेड़ा निवासी मुकेश चौधरी द्वारा अपना नामांकन किया गया। उनके सामने किसी अन्य द्वारा पर्चा नहीं भरा गया।
3ः30 बजे के करीब भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता निर्वाचन अधिकारी के रुप में समिति में पहंुचे और चेयरमैन पद के लिए सुंदर सिंह सैनी तथा वाईस चेयरमैन के लिए मुकेश चौधरी को प्रमाण-पत्र सौंपा। वहीं इनकी जीत पर समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर नव-निर्वाचित चेयरमैन व वाईस चेयरमैन व सभी निदेशकों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुंदर सिंह सैनी जिंदाबाद, मुकेश चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये गये। वहीं नव-निर्वाचित दोनों पदाधिकारियों ने अपने सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करायेंगे। इसके बाद विजयी जुलूस के रुप में उनका काफिला अपने-अपने गंतव्य की और निकल गया। वहीं भाजपा प्रवक्ता पवन तोमर ने भी नव-निर्वाचित बोर्ड को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता आदेश सैनी, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व प्रधान कंवरपाल सैनी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, चौ. सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप चौधरी चेयरमैन, मुल्कीराज सैनी, जय भगवान सैनी, कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी, आशीष सैनी, राजकुमार सैनी, आदेश सैनी, मुकेश सैनी, मो. इरफान, मो. मुंतजीर, विकास चौधरी, डॉ. जोध सिंह, राजीव चौधरी, विकास सैनी, राजू सैनी, विकास सैनी प्रधान, मनोज सैनी के साथ ही नामित सदस्य चरत सैनी, सोहन लाल, राजकुमार, श्रीमति पूनम, जुलेखा, जोध सिंह, इरफान, अतुल त्यागी, रजनीश, पवन कुमार के अलावा समिति के सचिव कुलदीप तोमर, एफसीडीआई दिग्विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व किसान मौजूद रहे।
सुंदर सिंह सैनी को निर्विरोध चेयरमैन बनाने में आदेश सैनी व जय भगवान सैनी ने निभाई अहम भूमिका
ज्ञात रहे कि- हाल ही में सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर रुड़की के नव-निर्वाचित चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी ने बाजी मारी। बताया गया है कि वह इससे पूर्व निर्विरोध डेलीगेट, उसके बाद निर्विरोध डायरेक्टर व आज निर्विरोध ही चेयरमैन निर्वाचित हुये। उनकी इस कामयाबी के पीछे वरिष्ठ भाजपा नेता आदेश सैनी व जय भगवान सैनी का पूरा सहयोग रहा। चुनाव के दौरान इन दोनों नेताओं ने सुंदर सिंह सैनी के लिए सभी निदेशकों से मिलकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की और इसका असर भी आज उस समय दिखाई दिया, जब सुंदर सिंह सैनी ने समिति कार्यालय में अपना पर्चा भरा, तो उनके सामने किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। इस पद के लिए दोनों नेताओं ने रात-दिन एक कर सभी निदेशकों से ताल-मेल बैठाया और सुंदर सिंह सैनी के पक्ष में माहौल बनाया। तब कहीं जाकर वह इस पद पर निर्वाचित हुये। वहीं निर्वाचित होने के बाद सुंदर सिंह सैनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय उक्त दोनों नेताओं के साथ ही सभी शुभचिंतकों को दिया और कहा कि इन्हीं की मेहनत की बदौलत उन्होनंे यह मुकाम हासिल किया और जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई हैं, उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए किसानों की समस्याओं को तत्परता से हल करेंगे।