रुड़की।
रुड़की स्थित सिविल लाईन आवास पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को एक पत्र प्रेषित कर झबरेड़ा, भगतोवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल चिकित्साधिकारी की तैनाती करने, बैड की व्यवस्था कराने, 108 एम्बुलेंस लगवाने तथा पचास सिलेण्डर भेजे जाने की मांग की गई थी।
इस पर उनके द्वारा सभी मांगे स्वीकृत की गई, लेकिन झबरेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन चौ. मानवेन्द्र सिंह इसका श्रेय स्वयं लेना चाहते थे। इसलिए उन्होंने जनता में दुष्प्रचार किया कि चिकित्सालय में सभी सुविधाएं उनके प्रयासों से कराई जा रही हैं। लेकिन वास्तविक पत्र उन्होंने सीएमओ को लिखा था, जो किसी के द्वारा व्हाट्सअप पर वायरल किया गया। जिसके कारण चौ. मानवेन्द्र के झूठे श्रेय का भंडाफोड़ हो गया।
इसलिए चौ. मानवेन्द्र सिंह के इशारे पर उनके समर्थकों ने जान-बूझकर मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से अनर्गल/झूठे आरोप लगाते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली और जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में मेरे प्रतिनिधि द्वारा झबरेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही यह भी सूचना मिली है कि इस घटना की वीडियो वायरल कर क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए चौ. मानवेन्द्र सिंह के पिता चौ. कुलवीर सिंह के पीएस अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया हैं और उसके द्वारा एसडीएम रुड़की के यहां अपनी जमानत कराई गई। ऐसा विधायक का कहना हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि इन सभी लोगों द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं विधायक देशराज कर्णवाल के निजी सचिव ने झबरेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विधायक देशराज कर्णवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे, तभी वहां पंकज चौधरी पुत्र महकार सिंह व महकार सिंह पुत्र अज्ञात निवासी भगतोवाली तथा तीन अज्ञात व्यक्ति आये और उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और विधायक को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इसके बाद जान-झबूकर इस घटना की वीडियो को वायरल किया गया। जिससे गुर्जर और चमार बिरादरी के लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया और कभी भी अप्रिय घटना घट सकती हैं।
वहीं विधायक कर्णवाल ने कहा कि उनके द्वारा झबरेड़ा व भगतोवाली में 35 विकास के कार्य कराये गये तथा कई दर्जन नल भी लगवाये गये।ये ही नहीं चौ. कुलवीर सिंह के पेट्रोल केसामने टाईल्स लगवाई, जहां लगे बोर्ड इसकी साफ गवाही दे रहे हैं। मेरे विकास कार्यों से उन्हें जलन होती हैं। 35 वर्षों में सांसद हरपाल साथी, राजेन्द्र बाडी व तीन बार विधायक रहे हरिदास के द्वारा जितना कार्य कराया गया, उससे कहीं अधिक उन्होंने पांच वर्षों में कर दिखाया। क्षेत्र की जनता को उन पर पूर्ण विश्वास हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो घटना हुई, इसमें षडयंत्र की बू नजर आती हैं।