रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत स्काउट्स एवं गाइड स्थापना दिवस के उलपक्ष में आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के कब, बुलबुल, स्काउट एवं गाइड बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ कलर पार्टी से हुआ।
कार्यक्रम में प्रार्थना, प्रतिज्ञा, विचार, आदर्श वचन, झंडारोहण, झंडा गीत आदि के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड के नियम एवं उसके इतिहास का भी प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की गाइड् ने सुंदर पूर्वक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया, तो वहीं शानदार पिरामिड बनाकर दर्शकों का मन जीतने मंे भी गाइड कामयाब रहे। नये प्रयोग के तहत बीपी सिक्स व्यायाम का प्रदर्शन नृत्य के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रियांश, दक्ष अरोड़ा, कृष्ण, प्रियंक, मनीष, प्रियांशु नेगी, अर्श, हर्षिता, प्रियांशी, सोनल भट्टी, अनामिका एवं आकांक्षा पाल के साथ कब एवं बुलबुल मंे मीनल, प्रज्ञा, तेजस्विनी, अदिति, अनिरूद्ध, दिव्यांश, अजमल, बृजभूषण आदि बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों मंे श्रीमति विजय बंसल, सविता वर्मा, घनश्याम बादल, मुकेश कुमार एवं योगेश कुमार शर्मा आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। घनश्याम बादल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने इस सफलता का श्रेय बच्चों एवं शिक्षकों को देते हुए उन्हें बधाई दी तथा आशा जताई कि भविष्य में भी बच्चे स्काउट गाइड के आदर्शों का पालन करते हए जीवन में उच्च मानकों को छुयेंगे।