रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चै. पदम सिंह भाटी की शिकायत पर इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों के नाम पर लिये गये लोन की जांच सीबीसीआईडी कर रही हैं। मंगलवार को देहरादून से टीम इकबालपुर शुगर मिल में पहंुची। टीम को देखकर मिल अधिकारियों में हडकंप मचा रहा। इस मामले की जांच सीबीसीआईडी के निरीक्षक अमरचंद शर्मा कर रहे हैं।
दरअसल इस मामले में इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये के क्रेडिट कार्ड का लोन लिया गया था और इस बात से किसान संगठन नाराज थे। किसान नेता चै. पदम सिंह भाटी ने बताया कि सीबीसीआईडी के निरीक्षक का फोन उनके पर पास आया था और उन्हें ब्यान दर्ज करने थे, लेकिन वह किसी कार्य से राजस्थान आये हुये हैं। ब्यान दर्ज नहीं करा पाये। जल्द ही देहरादून जाकर अपने ब्यान दर्ज करायेंगे। बताया गया है कि टीम द्वारा लोन के संबंध में मिल में भी जानकारी जुटाई गई। इस संबंध में जब निरीक्षक अमरचंद शर्मा से पफोन पर बातचीत की गई, तो उन्होंने कार्रवाई को बताने से इंकार कर दिया। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में किसान नेता के ब्यान दर्ज होने के बाद अरेस्टिंग की कार्रवाई भी शुरू हो सकती हैं। यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
चै. पदम सिंह भाटी ने आरोप लगाया था कि इकबालपुर शुगर मिल द्वारा फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर 1,724 खातों पर 32.87 करोड रुपये का लोन ले लिया था। इसमें किसानों के साथ ही मजदूरों को भी शामिल किया गया। जबकि वह पूरी तरह भूमिहीन हैं। इस संबंध में डीजीपी से भी शिकायत की थी। जिस पर झबरेड़ा थाने में दर्ज किया गया। बाद मंे यह जांच सीबीसीआईडी के हवाले हो गई और वही टीम इसकी जांच कर रही हैं। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा और जो भी लोग इसमें दोषी होंगे। उनके खिलाफ सीबीसीआईडी कठोर कार्रवाई अमल में लायेगी। चै. पदम सिंह भाटी ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।