रुड़की। ( बबलू सैनी ) व्यवसायी से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने रुड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
ज्ञात रहे कि नगर के व्यवसायी सुबोध गुप्ता ने शनिवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 1942-57 में तीन अलग-अलग दस्तावजे द्वारा नगर पालिका ने राजपुताना में एक भूमि उनके मथुरादास पुत्र सेवकराम तथा ओमप्रकाश पुत्र मथुरादास के नाम की थी। उसके बाद से यह भूमि उनके नाम स्थानांतरित हो गयी थी और तबसे ही उनके नाम से चली आ रही है। 30 वर्षों में भूमि की लीज समाप्त होनी थी। जिसके बाद पुनः नवीनीकरण करवाने के लिए नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन उसके बाद कोई बोर्ड बैठक ही निगम द्वारा आयोजित नहीं की गई और जो बैठक आयोजित की गई, उसमें उनका प्रस्ताव नहीं रखा गया। वही बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग को लेकर प्रार्थी हाईकोर्ट भी गया था। हाईकोर्ट ने दो माह में बैठक करवाने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद 8 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया था। गुप्ता ने बताया कि बोर्ड बैठक से पूर्व वह उनका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने के लिए मेयर गौरव गोयल से निगम में जाकर मिले थे, जहां मेयर उन्हें अलग कक्ष में ले गए थे और नवीनीकरण करवाये जाने के बदले 25 लाख रुपए की मांग की थी। गुप्ता ने बताया कि इसके बाद मेयर गौरव गोयल ने कहा कि 25 नहीं तो चलो 20 ही दे देना। सुबोध गुप्ता के अनुसार यह बात सुनने के बाद वह वापस चले आए थे और उसके बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके पास फोन आया और पैसे की मांग की गई और ना देने पर धमकी दी गई कि उन्हें करोड़ों की लीज संपत्ति से हाथ धोना पड़ेगा। सुबोध गुप्ता के अनुसार 8 जनवरी को आयोजित बोर्ड बैठक में लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव बदनियति पूर्वक इसलिए स्थगित कर दिया गया ताकि प्रार्थी पर दबाव बनाकर लाखों रुपए वसूले जा सके। सुबोध गुप्ता ने तहरीर में बताया था कि इस बात की पुष्टि उस वायरल ऑडियो से भी होती है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सुबोध गुप्ता ने मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मेयर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इस आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share