रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र कुमार की तहरीर पर झबरेड़ा थाना पुलिस ने इकबालपुर शुगर मिल मालिक व प्रबन्धन के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इकबालपुर शुगर मिल के पुराने बकाया गन्ना भुगतान के लिए गोदामों में रखी पुरानी चीनी की बिक्री की जानी थी। इसे लेकर चीनी गोदामों मंे दो माह पूर्व अधिकारियों की निगरानी में चीनी की बोरियों की गिनती की गई थी। प्रशासन व गन्ना विभाग की देखरेख में हुई गिनती के दौरान बोरियों की गिनती कम पाई गई। इसकी रिपोर्ट सहायक गन्ना आयुक्त ने उच्च अधिकारियों को भेजी थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र कुमार ने झबरेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मिल प्रबन्धन पर किसानों का पुराना 118 करोड़ रुपये के करीब बकाया चल रहा हैं। इस संबंध में झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सहायक गन्ना आयुक्त की तहरीर पर मिल मालिक श्रेया साहनी व गन्ना प्रबन्धक शिव कुमार सिसौदिया समेत कई अन्य के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पुलिस दर्ज मुकदमें के आधार पर मामले की जांच कर रही है।