रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विद्युत विभाग के अवर अभियंता जम्मल सिंह बिजली चोरी रोकने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं। आज उर्जा निगम की टीम को सूचना मिली की सढ़ौला माजरा, बसवाखेड़ी नगला व झबरेड़ा के क्षेत्र में बिजली चोरी की जा रही हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उर्जा निगम की टीम मौके पर पहंुची ओर देखा कि 17 उपभोक्ताओं द्वारा मीटर से पहले केबल में कट लगाकर दूसरी तार जोड़ी हुई थी और इस तार के सहारे वह बिजली चोरी कर रहे थे। इस संबंध में अवर अभियंता जम्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को उक्त लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की तहरीर दी गई हैं। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर 17 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया हैं और आरोपियों को जल्द पकड़ा जायेगा। उर्जा निगम की टीम की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हडकंप मचा हुआ हैं।