रुड़की। ( बबलू सैनी )
भारतीय ब्राह्मण समाज रुडकी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बताने वाले सतीश शर्मा, बिटटू शर्मा व अरूण शर्मा के खिलाफ फर्जी तरीके से भारतीय ब्राह्मण समाज रुडकी की कार्यकारिणी का गठन व बीएसएम शिक्षण संस्थान की छवि को धूमिल करने के आरोप में गंगनहर कोतवाली पर धारा 420, 466, 468, 471, 506 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। उक्त लोगों पर फर्जी तरीके से भारतीय ब्राहमण समाज की कार्यकारिणी का गठन व बीएसएम चेरिटेबल ट्रस्ट रुडकी पंजीकृत द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों की छवि खराब करने के गंभीर आरोप है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। रजनीश कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा गंगनहर कोतवाली पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि बीएसएम चेरिटेबल ट्रस्ट रुडकी (रजिस्टर्ड) कार्यालय 7 नेहरू नगर रुडकी द्वारा रुडकी नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। समस्त शैक्षिक संस्थान एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड माध्मिक शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल उत्तराखंड मान्यता प्राप्त हैं। आरोप है कि सतीश शर्मा पुत्र रहतु निवासी गली नं 9 शिवपुरम पनियाला रोड रुडकी व बिटटू शर्मा पुत्र जय कुमार निवासी झंडा चौक आर्दश नगर रुडकी तथा अरूण पुत्र वेद प्रकाश निवासी आवास विकास कॉलोनी रुडकी असामाजिक, गिरोहबंद व आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है। प्राथी को पता चला कि उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा सुनियोजित षडयंत्र के तहत स्वंय को फर्जी रूप से भारतीय ब्राह्मण समाज रुडकी का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री छल द्वारा प्रतियोपित करते हुए बीएसएम बचाव संघर्ष समिति नामक बैनर छपवाकर और उक्त बैनर पर बीएसएम पीजी काॅलेज के मुख्य द्वार का फोटो छपवाकर जगह-जगह लगाये गये और ब्राह्मण समाज को गुमराह कर अवैध् तरीके से धन वसूली की जा रही है। बीएसएम चैरिटेबल ट्रस्ट रुडकी की समस्त शैक्षिणक संस्थाओं एवं मूल्यवान सम्पत्तियो को कब्जाने हेतु दुष्प्रचार किया जा रहा है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा पहले भी आपराधिक षडयंत्र के तहत रुडकी स्थित ब्राह्मण समाज की धर्मशाला को कब्जाने की नियत से अवैध् रूप से धन उगाई के लिए स्वयं को फर्जी रूप से भारतीय ब्राह्मण समाज रुडकी का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री दर्शाते हुए फर्जी रसीद छपवाकर लोगों से अवैध् रूप से चंदा इकटठा कर अवैध् धन उगाही की गई थी। जिस अपराध् के लिए पता चलने के बाद भारतीय ब्राह्मण समाज रुडकी के चयनित अध्यक्ष सुरेशचंद शर्मा द्वारा ऐसा काम करने के लिए मना किया गया, तो आरोपियों द्वारा अपने आपराधिक कृत्यो को अंजाम देने की गरज भारतीय ब्राह्मण समाज के चयनित अध्यक्ष सुरेशचंद शर्मा के ऊपर जान से मारने की नीयत से पुलिस की मौजदूगी में हमला किया गया। जिस संबंध् मे सुरेशचंद्र शर्मा द्वारा अपनी जान-माल की सुरक्षा को हाईकोर्ट नैनीताल में एक क्रिमनल रिटपिटीशन संख्या 1907 वर्ष 2022 योजित की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट द्वारा आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए एसएसपी हरिद्वार को 12-10-2022 को सुरेशचंद्र शर्मा को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश पारित किये गये, जो याचिका अभी तक उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस बाबत अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली सिविल लाइन में धारा 323, 420, 504, 506 आईपीसी दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना जारी है। वहीं बिटटू शर्मा के विरुद्ध अन्य और भी विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा समाज के व्यक्तियों के सामने खुलेआम गुडंागर्दी के बल पर बीएसएम चेरिटेबल ट्रस्ट रुडकी सम्पत्तियो को कब्जाने की एलानिया धमकी दी जा रही है और यह भी आरोप है कि इस गिराह ने षडयंत्र के तहत विभिन्न सम्पत्तियों को कब्जाने का कार्य करके अवैध् रूप से धन उगाही कर जीवन यापन कर रहे है।
इसी तरह उक्त आरोपियों द्वारा बीएसएम चेरिटेबल ट्रस्ट रुडकी शैक्षिक संस्थाओं व सम्पत्तियों को कब्जाने की गरज से दुष्प्रचार करते हुए फर्जी बैनर छपवा कर लोगो से अवैध् रूप से चंदा इकटठा किया जा रहा है, जो एक गंभीर अपराध् है। आरोप है कि सतीश शर्मा ने बीएसएम इंटर काॅलेज के सेवानिवृत प्रधान लिपिक कुलबीर सिंह निवासी खंजरपुर से 14 जुलाई 2023 को शाम के वक्त मलकपुर चुंगी पर मुलाकात की और कुलबीर से कहा कि या तो बीएसएम काॅलेज वालों से 2 करोड रुपए दिलवा दो अन्यथा बीएसएम कॉलेज को बर्बाद कर दूंगा और काॅलेज को गुंडागर्दी के दम पर जबरदस्ती कब्जा लूंगा। गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।