रुड़की। ( बबलू सैनी )
सुबह के समय एक ऑटो और कार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें ऑटो चालक और उसमें सवार दो बच्चे गंभीर घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कार सवार लोगों को हल्की फुल्की खरोच आई है। दुर्घटना का कारण तेज गति होना बताया जा रहा है।
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह रुड़की कॉलेज ऑफ फार्मेसी किशनपुर के पास हरियाणा नंबर की कार तेज गति से आ रही थी, जिसने एक ऑटो चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो टक्कर लगते ही पलट गया और उसमें सवार चालक व दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। मामले की जानकारी पाकर भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आरोग्यंम अस्पताल भिजवाया। वही कार चालक को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को लेकर भगवानपुर थाने आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना का कारण तेज गति होना बताया गया है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार