रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर में दिल्ली की ओर से आ रही एक कार और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गये। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जबकि मृतक महिला का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए मोर्चेरी में रखवाया। वहीं पुलिस पिकअप वाहन चालक की तलाश कर रही हैं।
बताया गया है कि रविवार की सुबह दिल्ली की सिविल लाईन जोन क्षेत्र पुरानी चंद्रावल निवासी लक्ष्मण, वेद, कमल और किरण साथ में उनका एक बेटा हरिद्वर गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे, जैसे ही ये लोग मंगलौर में नहर के पुल के पास पहंुचे, तो एक पिकअप गाड़ी ने गलत साईड आकर उनकी कार को टक्कर मार दी, हादसे में कार में सवार 57 वर्षीय किरण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। वहीं कार चालक और एक बच्चा सकुशल बच गये। हादसे के बाद पिकअप चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, वहीं मृतका के शव को पोस्टमाटम के लिए भिजवा दिया हैं। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि आज सुबह एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पिकअप चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था। हालांकि इस मामले मंे अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली हैं। तहरीर के आधार पर पिकअप चालक की तलाश की जा रही हैं।