रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान को साकार करने के लिए आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरचंदी पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित ‘पुलिस चैपाल’ में भाग लिया गया। इस दौरान गांव में पहंुचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात् ‘पुलिस चैपाल’ में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि सभी ग्रामीण नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि कोई नशे के कारोबारी की मदद करता हैं, तो उसके विरूद्ध भी उसी प्रकार कार्रवाई की जायेगी, जिस प्रकार नशा तस्कर के खिलाफ होगी। उन्होंने एक स्वर में नशे के कारोबारियों को चेताया कि यदि नशे का धंधा बंद नहीं किया, तो जेल जाने के लिए तैयार रहो। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के नशामुक्त हरिद्वार अभियान को साकार करने में सहयोग करें ताकि यह अभियान सफल हो सके। इस दौरान ग्रामीणों ने भी कई समस्याएं और नशा तस्करों की जानकारी उन्हें दी, जिन पर एसएसपी ने पुलिस अधिनस्थों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपदभर में चलाई गई ‘पुलिस चैपाल’ कार्यक्रम की ग्रामीणों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के अभियान से जल्द ही जनपद के सभी नशा तस्करों का सफाया होगा।