रुड़की। सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर/ रुड़की के प्रभारी कुलदीप तोमर व एफसीडीआई दिग्विजय सिंह दोपहर के समय इकबालपुर शुगर मिल में पहंुचे और तोल कांटों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांटे पर खड़ी टैªक्टर-ट्रॉली और बोगियों का वजन जांचकर कांटे पर बांट रखवाये। इस दौरान दोनों अधिकारियों को कांटे दुरूस्त मिले। कांटों में किसी प्रकार की गडबडी नहीं पाई गई। इस दौरान कई किसान भी मौजूद रहे और उन्होंने किसानों से भी मिल में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा, तो किसानों ने भी अपनी संतुष्टि जाहिर की और कहा कि कांटों पर तोल ठीक चल रहा हैं तथा उनके लिए शेड आदि का भी प्रबन्ध हैं। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कांटों के औचक निरीक्षण को रजिस्ट्रर में भी दर्ज किया। वहीं एफसीडीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि खुब्बनपुर कांटों पर गन्ना काफी पड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा सीएम पोर्टल पर की गई थी। इस पर उनके द्वारा मिल प्रबन्धन से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि गन्ना उठाने वाला ठेकेदार बाहर था। इसलिए वहां अब गन्ना उठाने के लिए संसाधन कर दिये गये हैं और उसे जल्द ही उठवा लिया जायेगा।