कलियर।
अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत इसी सप्ताह में दूसरी बार कैंप का आयोजन महमूदपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले पुरुषों व महिलाओं को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानचार्य मो. यूनुस ने कहा कि वैक्सिन कोरोना में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए है। इससे हमें कोरोना के लड़ने में सहायता मिलेगी। सभी गांव के लोगो को निडर होकर वैक्सिन लगवानी चाहिए। वही सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार है। कैम्प में 100 लोगो को वैक्सिन लगाई गई।
सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने यह भी बताया कि गांव की आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर का भी भरपूर सहयोग रहा है। जिनकी मेहनत व लगन से लोग जागरूक होकर ज्यादातर वैक्सीन लगवाई है। इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी लेखपाल विक्रम सिंह रावत, सभासद दानिश साबरी, एएनएम सादाब, डाटा ऑपरेटर अंजू सैनी, आशा वर्कर दीपमाला, प्रमिता, सन्धिया ऑगनबाडी कार्यकर्ता हीना सिद्दीकी, , असमा रानी, नरगीश सलमा, निगहत ने वैक्सीनेशन में अपना भरपूर योगदान दिया।