भगवानपुर।  ( बबलू सैनी ) जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से ब्लॉक रुड़की के ग्राम किशनपुर जमालपुर में विकलांग सहायता कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में दिव्यांग के यूडीआईडी कार्ड हेतु दस्तावेज जमा कराए गए। इस दौरान जरूरतमंदों को उपकरण भी वितरित किये गए।
ग्राम किशनपुर जमालपुर में मोहम्मद तहसीन की बैठक पर आयोजित दिव्यांग कैंप में जिला पुनर्वास केंद्र की ओर से यूडीआईडी कार्ड के लिए दिव्यांगों से विकलांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड ओर जरूरी दस्तावेज लेकर उनका यूडीआईडी कार्ड रजिस्टर किया गया। पुनर्वास केंद्र के डॉ. राजीव ने बताया कि सरकार की ओर से दिव्यांगों की सहायता हेतु यूडीआईडी कार्ड जारी किया जा रहा है। यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगों के लिए सहायक साबित होगा। कई तरह के दस्तावेज अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। यूडीआईडी कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा। जहां भी विकलांग प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है, वहां यह कार्ड अपना काम करेगा। इस अवसर पर डॉ. राजीव ने नशा मुक्ती पर लोगों को जागरूक किया। यहां मौजूद लोगों को से कहा कि नशा खतरनाक बीमारी है, इससे खुद वह अपने बच्चों को दूर रखें। मोहम्मद तहसीन ने कहा कि सरकार की इस योजना का विकलांगों को लाभ मिले, इसकी सहायता हेतु कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इस अवसर पर बुजुर्गों को उनकी सहायता के लिए उपकरण वितरित किए गए। जिसमें कई लोगों को उनकी सहायता हेतु उनके चलने में सहायक छड़ी उपलब्ध कराई गई। दो दिव्यांगों को कान की मशीन, विकलांगों बैसाखी को दी गई। इस अवसर पर 16 विकलांगों ने अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेज जमा कराए। कैम्प में विकलांगों की समस्याओं को सुना गया, उनको समाधान हेतु मार्गदर्शन भी किया गया। कैम्प में खुशी अरोड़ा, मनस्वी पाल, भूमिका गोयल, विनय सैनी गांव से जुलफान, अब्बास, इलियास, डॉक्टर मुकेश सैनी, रमजान, मुस्तकीम, रिजाक अहमद, इरफान, इकराम आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share