रुड़की। 84 यूके बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में बीएसएम इण्टर काॅलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आमजन में स्वच्छ रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बीएसएम इंटर काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि संदेश के साथ साथ हमें इस कार्य को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर काॅलेज के एनसीसी आॅफिसर कैप्टन अजय कौशिक, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, थर्ड आॅफिसर कमल मिश्रा, अमित कपिल, डाॅ. अभय ढोंडियाल, उदयन राजपूत, विनय वर्मा, कैडेट्स हर्ष कुमार, प्रिंस, मनीष, विवेक, विजय, शेर अली, अभिषेक, प्रमोद, विनय, दीक्षांत रोहित आर्य मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share