Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की के एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी में आयोजित इंटर कॉलेज गार्ड माउंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इंटर कॉलेज गार्ड माउंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 84 उत्तराखंड एनसीसी बटालियन परिसर में किया गया, जिसमें रुड़की नगर के महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स द्वारा पूरे उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, नायब सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार प्रदीप द्वारा एनसीसी कैडेट्स के बेयरिंग, टर्न आउट, रिपोर्टिंग वर्ड ऑफ कमांड, निरीक्षण एवं सलामी शस्त्र आदि के आधार पर अंक प्रदान किए गए, जिस आधार पर बीएसएम पीजी कॉलेज, रूड़की ने प्रथम स्थान, के.एल. डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की द्वारा द्वितीय स्थान एवं चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स युवाओं का ऐसा संगठन है, जो भारत के सैन्य अधिकारियों के निर्देशन और सैन्य वातावरण में आला दर्जे की ट्रेनिंग प्राप्त कर देशहित में समाज सेवा, रक्षा सेवा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। बीएसएम पीजी कॉलेज के निदेशक रजनीश कुमार शर्मा द्वारा एनसीसी कैडेट्स की शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनसीसी अधिकारी मेजर गौतम वीर द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि महाविद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा सभी प्रकार के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया जाता है, जिसके पीछे विद्यालय की प्रबंध समिति एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रतियोगिता के आयोजन में 84 उत्तराखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार संजय सामल, बीएचएम केशवानंद, ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर, लेफ्टिनेंट नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share