रुड़की। ( बबलू सैनी ) सिविल लाईन कोतवाली के एक दरोगा पर कारोबारी का पैसा हड़पने, हानि पहंुचाने और झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप कारोबारी ने लगाया। नगर के एक होटल में श्री सांई बाबा परिवार समिति, श्री सांई वेलफेयर सोसायटी तथा शरण धाम मंदिर समिति का अध्यक्ष बताने वाले आनंद कुमार सेठ ने कहा कि वर्ष 2014 में दरोगा केदार सिंह चौहान यहां सिविल लाईन कोतवाली में तैनात थे। एक पेट्रोल पंप का विज्ञापन जो अनुसूचित जनजाति की महिला के उत्थान के लिए आवंटित किया जाना था, के संबंध में मुझसे संपर्क किया और कहा कि यह पेट्रोल पंप में लगवा सकता हूँ। लेकिन मेरे पास इसके लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने मुझसे पैसे की व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके बाद मैंने अपने छः साझेदारों के साथ मिलकर एक पार्ट्नरशिप डीड बनवाई तथा अपनी पत्नि को 10 प्रतिशत का साझीदार बनाया। साथ ही बताया कि दोनों पति-पत्नि ने पेट्रोल पंप संचालन के लिए मुझे ही आगे रखा। लेकिन वह जून 2022 में कोतवाली में दरोगा के पद पर स्थानांतरित होकर आये और तबसे उनके मन में लालच आ गया। वह मुझे अकारण तंग व परेशान करने लगे। उन्होंने इसी लालच के चलते मेरे पुत्र रोहित के विरूद्ध एक झूठा मुकदमा कई धाराओं में वर्दी का लाभ उठाते हुए दर्ज कर दिया। जो पूर्ण रुप से फर्जी हैं। साथ ही कारोबारी ने एसएसआई पर शिरडी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर रखे दस्तावेजों को ताले तोड़कर चोरी करने का भी आरोप लगाया। कारोबारी आनंद सेठ ने बताया कि एसएसआई लगातार उन्हें धमकी दे रहा है कि अभी तुम्हें पता ही क्या हैं। तुम्हारे उपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज सकता हूं। कारोबारी ने एसएसआई से अपनी जान-माल का खतरा बताया और कहा कि वह इस मामले में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल से मिले थे। जिस पर उन्होंने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। इस दौरान आनंद कुमार सेठ, उनका पुत्र रोहित, पुत्रवधू आदि मौजूद रहे।