रुड़की।
आज प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुड़की के नगर अध्यक्ष अरविन्द कश्यप और नगर महामंत्री कमल चावला ने प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता के साथ मिलकर रुड़की एएसडीएम पीएस राणा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने व्यापारियो द्वारा कही गयी परेशानियों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए सोंपे ज्ञापन में व्यापारिक संगठन ने अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों से हम भलीभांति परिचित हैं और संक्रमण रोकने में सहभागी भी बन सकते हैं। लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा दी गई नई गाइडलाइंस से प्रदेश का व्यापारी समाज परेशान है। आजकल मांगलिक कार्य व त्यौहार/रमजान का पवित्र माह चल रहा है। ऐसे में 2 बजे तक ही बाजार खोलने के आदेश से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। लोगों को सीमित समय में ख़रीदारी के दबाव से बाजार में एकाएक भीडभाड हो रही है, इससे संक्रमण का खतरा बढ जायेगा, जो घातक सिद्ध हो सकता है।
व्यापारी समाज हमेशा सरकार को सहयोग करता रहा है। लाकडाउन पीरियड में भी व्यापारियों ने जनहित में समाजसेवा की है लेकिन सरकार व्यापारी विरोधी निर्णय लेकर व्यापारी समाज को विचलित कर रही है। आज जब प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय, शराब की दुकानें, ट्रांसपोर्ट आदि सामान्य रूप से चल रहे हैं, तो बाजार बंद करा देने से क्या संक्रमण रुक जायेगा। बल्कि इससे समाज में अकारण ही भयग्रस्त माहौल पैदा हो जायेगा। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि व्यापारियों की पीड़ा समझते हुए जनहित में बाजार को सायं 6 बजे तक खोलने के आदेश जारी करे।
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बिज़नस
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने पदाधिकारियों के साथ सीएम के नाम ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा
