कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार बनाने हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशो के अनुपालन में जनपद में चलाई जा रही प्रभावशाली कार्यवाही के परिणाम स्वरुप बुधवार को थाना बुग्गावाला पर पंजीकृत मु0अ0स0 99/2022 धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में प्रकाश में आया अभियुक्त तय्यब पुत्र फजलू रहमान निवासी रोलाहेडी नवादा थाना कलियर को मुखबीर की सूचना पर रसूलपुर टोगिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बे आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया है कि 18 सितंबर को साहिब पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम ढीलमाजरा भगवानपुर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरुद्ध बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 99/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट अभियोग पंजीकृत कर 18 सितंबर को सक्षम न्यायालय (एन0डी0पी0एस0 कोर्ट) में वास्ते रिमाण्ड पेश किया गया था। 16 नवंबर को तय्यब पुत्र फजलू रहमान निवासी रोलाहेडी नवादा थाना कलियर हरिद्धार रसूलपुर टोगिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 15 नवंबर को भी वह बरेली स्मैक लेने गया था। मैं बरेली वाली भाभी से 50 ग्राम स्मैक लेकर आया था, परन्तु मैं 15/16 को बस में बैठकर बरेली से हरिद्धार आया, मैंने जो स्मैक ला रखी थी वह खिड़की के रास्ते बाहर फैंक दी। आज मैं साजिद रसूलपुर टोगिया बुग्गावाला को स्मैक बेचने के लिये आया था। पुलिस टीम में उ0नि0 ममता रानी, का. विजय सिंह, कुलवीर सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share