रुड़की। ( बबलू सैनी )
बुग्गावाला पुलिस ने मोहंडरो नदी में फंसे पिता-पुत्र को सकुशल पानी के तेज बहाव से रेस्क्यू टीम की सहायता से बाहर निकाल लिया। पुलिस की इस सफलता पर ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के साथ ही उनकी टीम की भी प्रशंसा की।
थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि आज 112 द्वारा आरटी सैट के माध्यम से सूचना मिली कि तेलपुरा नदी में 1 आदमी व 1 बच्चा फसें है। उक्त सूचना पर वह मय फोर्स मय आपदा उपकरण के मौके पर पंहुचे एवं सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया बाढ़ राहत चौकी से लेखपाल आशुगिरी व लेखपाल रविकान्त के साथ राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। उक्त फंसे हुए व्यक्तियों को निकालने के लिये पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा लगभग 2 घण्टे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पिता-पुत्र को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस ऑपरेशन में तेलपुरा के ग्राम वासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्य की उच्चाधिकारी गणों एवं आम जनता व मीडिया द्वारा अति प्रशंसा की गयी। फंसे हुए व्यक्तियों में गय्यूर पुत्र आविद (30) व सलमान पुत्र गय्यूर (4) निवासी गण तेलपुरा थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार थे। दोनों व्यक्ति पिता व पुत्र है। गय्यूर ने बताया कि मैं नदी पार करके घास लेने अपने घेत गया था और अपने बेटे को भी साथ ले गया था। वापसी में जब हम घर आ रहे थे और नदी पार कर रहे थे, तभी नदी का तेज बहाव आया और हम बीच टापू में फंस गये।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, सिपाही ब्रिजेश, विजय सिंह, चमन चित्राण, रविन्द्र भण्डारी, सन्दीप व होमगार्ड हेमन्त के अलावा लेखपाल आशुतोष गिरी बाढ़ राहत चौकी, लेखपाल रविकान्त बाढ़ राहत चौकी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share