बुग्गावाला/भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
नव-नियुक्त थानाध्यक्ष अजय शाह द्वारा एक के बाद एक नशा तस्करों/कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है।
क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ टीम व बुग्गावाला पुलिस ने 1 पुरुष व 1 महिला अभियुक्ता को 740 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अभियान के अंतर्गत उनके मिशन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में एसटीएफ टीम व बुग्गावाला पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को रायघटी पुल से मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी कुड़कावाला थाना बुग्गावाला को 240 ग्राम अवैध चरस व हुसन्नारा पत्नी मोहम्मद इकबाल निवासी कुड़कावाला को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गणों के खिलाफ 125/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया गया है। वही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसटीएफ निरीक्षक शरद चन्द्र गुसाई, उप नि0 विकास रावत, उप-नि0 बुद्धि सिंह पंवार, एएसआई चिरंजीत सिंह, का0 जय सिंह, सुधीर केसला, महिला का0 नीता चौहान शामिल रहे।