रुड़की। (भूपेंद्र सिंह )
शनिवार की दोपहर बसपा के कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी पर एकत्रित होकर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन का पुतला दहन किया और बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती को अवगत कराया कि प्रदेश प्रभारी द्वारा ऐसे लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो पार्टी की विचारधारा के विपरीत है और पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया कि जिन लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है,
उन्होंने 2012 में सत्तासीन पार्टी कांग्रेस को ज्वाइन किया था ओर सरकार में रहते हुए प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे खासकर दलित समाज के युवाओं को भारी नुकसान पहुंचा था, जिसके चलते ऐसे नेताओं के खिलाफ बहुजन समाज मे भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बहन जी से ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल न करने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में अनुज, अशोक, राहुल, संदीप, विकास गौतम, बालेश भर्ती, संजय पेंगोवाल, अनित राणा, करणपाल, श्यामकुमार, संजीव, अरुण बर्मन, संदीप जायसवाल, रामवीर गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।