Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पद के 27 उम्मीदवारों की सूची

बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पद के 27 उम्मीदवारों की सूची

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा हरिद्वार जनपद के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वार्ड-10 पदार्था उर्फ धनपुरा से डॉ. नाथीराम, बालेकी युसुफपुर सरोज राकेश, मानकपुर आदमपुर सुभाष वर्मा, भगवानपुर चंदनपुर रीतू बावरा, भगतनपुर आबिदपुर प्रवीण खुराना, कोटवाल आलमपुर, आरती देवी, नगला कुबड़ा रीनू देवी, टिकौला कलां अंशुल चौधरी, किशनपुर जमालपुर नीलम, एथल बुजुर्ग किलोवती, सिरचंदी शहनाज, खडंजा कुतुबपुर सविता, चन्द्रपुरी बांगर शशि, भारापुर भौंरी मो. इस्लाम, सफरपुर अंजना, हबीबपुर कुडी निशा, मुजाहिदपुर सतीवाला शमीम बानो, निरंजनपुर सोहन सिंह, भंगेडी महावतपुर नीलम, लिब्बरहेड़ी कविता, टांडा भनेड़ा कपिल छाबड़ा, जौरासी जबरदस्तपुर अमरीन, हजारा ग्रंट सविता, बहादरपुर जट्ट अलीशेर अंसारी, बोढ़ाहेडी सुखपाल सिंह, मुंडलाना रेनू व गढ़ से पवन पाल को अपना उम्मीदवार बनाया गया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share