रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के रोहालकी दयालपुर गांव में आमने-सामने की टक्कर में घायल हुये रूहालकी दयालपुर के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह एवं नारसन से रवित कुमार को पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने इंसानियत का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश आज रूहालकी दयालपुर के रास्ते किसी कार्य से जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि सड़क पर एक दुर्घटना हो रखी हैं। इस दौरान बसपा नेता सुबोध राकेश ने अपनी गाड़ी रोक कर घायलों को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और तत्काल रुप से उनका उपचार कराया। वहीं ग्रामीणों ने पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश की इस इंसानियत की प्रशंसा की ओर इस कार्य की सराहना की। उन्होंने अंजान के लिए भी अपने जरूरी कार्य छोड़कर घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाकर सामाजिकता का संदेश दिया।