रुड़की। बसपा प्रदेश महासचिव आदित्य बृजवाल ने आज लाठरदेवा हुण गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को मन लगाकर किसी भी खेल का जीवन मंे अपनाना चाहिए। खेल के हर क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। साथ ही कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने से खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती हैं और वह निखरकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय किया और सफलता के टिप्स भी दिये। आदित्य बृजवाल ने कहा कि खेल में जीत-हार जरूर होती हैं, लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए और कठिन से कठिन चुनौती का सामना करना चाहिए तभी खिलाड़ियों को अपार सफलता मिलेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ ही युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।