रुड़की। (भूपेंद्र सिंह ) कलियर विधानसभा सीट से बसपा पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र सैनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करने में लगे हुये हैं। जहां-जहां भी वह जा रहे हैं, लोग उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। उनके धुंआधार प्रचार से विपक्षी दलों की नींद हराम हो गई हैं। आज इसी कड़ी में वह विधानसभा क्षेत्र के मूलदासपुर ‘माजरा’ गांव में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर बोलते हुए बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि बसपा सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय की नीति पर चल रही हैं तथा बहन कु. मायावती के नेतृत्व में पार्टी उच्च मुकाम हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बसपा उत्तराखण्ड में भी 2022 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। इनके बहकावे में न आये और बसपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। साथ ही कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी हैं। इससे निजात पाने के लिए बसपा का सत्ता में आना बेहद जरूरी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि विधानसभा क्षेत्र का विकास तो दूर की बात हैं, आज तक न तो उन्हें मकान मिला, न ही पीने के लिए पानी और न ही उनके पेंशन बनवाने जैसे काम हो पाये। ये ही नहीं स्थानीय विधायक जीतने के बाद आज तक उनकी समस्याओं को सुनने के लिए गांव में नहीं पहंुचे। इस बार उनका खुला विरोध करेंगे। इस दौरान सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि चुनाव में उन्हें जिताने का काम करें, तो आप लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर प्रमोद प्रधान हकीमपुर, अमरीश प्रधान इमलीखेड़ा, विनोद नागल, रफल सिंह सैनी, छोटे लाल मोहम्मदपुर, बुध सिंह सैनी, रविन्द्र सहगल, समय सिंह सैनी, सतपाल सैनी, सुनील सैनी, योगेश सैनी, पवन सैनी प्रधान, संदीप सैनी, धीरज सैनी, भूरा सैनी, मांगेराम सैनी, राजेश सैनी, मनोज सैनी, प्रदीप सैनी, सुशील सैनी, महीपाल प्रधान पलूनी, विक्की प्रधान दरियापुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।









