रुड़की। ( बबलू सैनी )
इमली खेड़ा में सर्व समाज की बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज जरावरे ने कहा कि आज सभी लोग बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती के शासन को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब बहन जी पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी, तो उन्होंने विकास की “किरण” को अंतिम छोर तक पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि आज उसी “विकास की किरण” को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बसपा प्रत्याशियों के हाथों को मजबूत करना बेहद जरूरी है।
क्योंकि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा दलितों और शोषितों का शोषण किया और उनके अधिकारों का हनन किया। इस दौरान उन्होंने सर्व समाज के गणमान्य लोगों से सुरेंद्र सैनी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने सैनी समाज के साथ ही सर्व समाज के गणमान्य लोगों से एकमत होकर पूर्ण रूप से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी को जिताने का आह्वान किया। वहीं बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने झोली फैला कर समाज के साथ ही सर्व समाज से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि अमरीश कुमार ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते सुरेंद्र सैनी की गारंटी लेता हूं कि वह जीतने के बाद इस गांव का चहुमुखी विकास कराने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। जिसके बाद प्रभारी डॉ. मेघराज जरावरे जिंदाबाद, बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी जिंदाबाद, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के नारों से इमली खेड़ा गांव गूंज उठा। साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि सुरेंद्र सैनी नहीं बल्कि वह हाथी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही लोगों ने यह भी नारा लगाया कि “हाथी हमारा सच्चा साथी”। कार्यक्रम का अध्यक्षता सुमेर चंद ने की। इस मौके पर बसपा के स्टार प्रचारक रामकुमार राणा ने भी बसपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अमरीश कुमार, पवन प्रधान, रतन सैनी समेत सर्व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।