रुड़की। ( बबलू सैनी ) खुब्बनपुर में बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार सभी लोग अपने आशीर्वाद के रुप में 14 फरवरी के दिन हाथी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें जिताने का काम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में स्थानीय विधायक ने विकास के कोई कार्य नहीं किये। इसीलिए जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया हैं। साथ ही कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लोग बसपा से जुड़ रहे हैं। इसकी उन्हें खुशी हैं। साथ ही कहा कि किसी के बहकावे में न आये और एक-एक वोट बूथ पर डालकर मुझे आशीर्वाद दें।
वहीं दूसरी ओर उनकी धर्मपत्नि रंजना राकेश भी इस चुनाव में उनका कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही हैं। आज रंजना राकेश किशनपुर गांव के मुस्लिम मौहल्ले में पहंुची और उन्होंने घर-घर जाकर अपने पति के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक ममता राकेश ने अपने कार्यकाल में मुस्लिम समाज की अनदेखी की हैं, जिसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा। साथ ही कहा कि दो बार ममता राकेश को इसलिए वोट दिये थे कि वह महिला हैं। वह महिला होने के नाते उनकी तरक्की और खुशहाली के लिए कुछ योजनाएं लायेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। साथ ही कहा कि उनके धर्म में बच्चे शिक्षा से महरूम रहते हैं, उनके लिए शिक्षा के नये अवसर पैदा होंगे। बेरोजगारोें को रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस दौरान महिलाओं ने रंजना राकेश को बताया कि मौहल्ले मंे दो सड़कों पर पानी भरने की समस्या लेकर उनके पास गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। बल्कि एक विरोधी के नाम को सुनकर उन्होंने अपने घर से खड़ा कर दिया था। इस दौरान रंजना राकेश ने मुस्लिम मौहल्लों की हालत देखकर अफसोस जताया। साथ ही कहा कि उनके पति को जितने का काम करें, तो वह सरकारी योजनाओं से यहां की तरक्की के रास्ते खोलेंगे। इस मौके पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं मौजूद रही।