रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी को किसान यूनियन टिकैत ने अपना समर्थन दे दिया। जैसे ही प्रत्याशी लिब्बरहेड़ी गांव में पहंुचे, तो उन्हें टैªक्टर पर बैठाकर रोड़ शो कराया गया। गांव निवासी विपिन कुमार के आवास पर पूर्व प्रधान आजाद वीर के साथ ही बाहर से आये किसान नेताओं ने आज बसपा का दामन थाम लिया। साथ ही अंसारी को लिब्बरहेड़ी से भारी मतों से जिताने का वायदा किया। भाकियू (टिकैत) यूनियन से किसान नेता दीपक प्रधान, प्रवेश लोहान, बाबू लोहान, अभिषेक, रामकुमार, पुलकित, दीपक सालार, सचिन, ओमपाल, टोनी, सुरेन्द्र, बबलू समेत बड़ी संख्या में किसानों ने बसपा का हाथ थामा। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी ने सभी किसान नेताओं व ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और कहा कि जो सम्मान और प्यार यहां मिला हैं, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे और इस सम्मान को सूद समेत वापस करेंगे। मेरी जीत में आपकी हिस्सेदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आजाद प्रधान पिछले पांच वर्षों से बसपा व मेरे परिवार से जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला और कहा कि यह दोनों पार्टियां किसान और मजदूर विरोधी हैं और हमें लड़ाने का काम करती हैं। बसपा में सर्व समाज का हित सुरक्षित हैं। साथ ही कहा कि इस बार बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी