पिरान कलियर। ( भूपेंद्र सिंह )
विधानसभा पिरान कलियर के महमूदपुर गांव में पहुँचे बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में जनता से बसपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर विधानसभा से कांग्रेस के दो बार विधायक होने के बावजूद भी विधानसभा में कोई विकास कार्य नही हुआ। दो वर्षों से कलियर का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।
क्षेत्रीय लोगो को 6 किलोमीटर का लंबा चक्कर काटकर कलियर के उस पार जाना पड़ रहा है। मौजूदा विधायक ने ऐसी समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है। इस बार यदि जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया, तो मैं सालों से बंद पड़े पुल को ठीक कराने का काम करूंगा। इसके साथ ही सड़क, गलियां, नालिया, नाले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य तत्काल किया जएगा। महमूदपुर की इस सभा का जोश देखकर लगता है कि आने वाला विधायक बसपा का होगा। इस मौके पर रविन्द्र सहगल विधानसभा अध्यक्ष, अमरीश सैनी प्रधान इमली खेड़ा, पवन सैनी, विनोद सैनी, सुशील सैनी, रफल सैनी, सलीम प्रधान, सचिन कुमार, मोहम्मद हफीज, नफीस, रियासत, आरिफ, छोटा, अनस, असलम सब्बू अमजद मुस्तफा, आजम, जावेद, शारुख, दानिश आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।