रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) पिरान कलियर-30 विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाजूहेड़ी में बसपा प्रत्याशी/प्रभारी सुरेन्द्र सैनी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोगों को बसपा पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराते हुए कहा कि जब बहन कु. मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी, तो उनके शासनकाल में अधिकारी समय से पहले कार्यालय पहंुचकर जनता के काम करते थे। लेकिन आज भाजपा की सरकार निरंकुश हो गई हैं। अधिकारी जनता के काम नहीं करते और लोगों को कार्यालय से भगा देते हैं। साथ ही कहा कि बसपा में सर्वसमाज का हित सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा, कांग्रेस जैसी पार्टियां आपके बीच पहंुचकर फिर से झूठे वायदे कर सत्ता हथियाने का प्रयास करेंगी, ऐसे लोगों से बचकर रहना हैं और बसपा पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए बसपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजना हैं ताकि आम जनता के काम हो सके। उन्होंने दावा किया कि इस बार उत्तराखण्ड में बसपा के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी। साथ ही कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हैं, तो वह उनसे मिलकर उसका निराकरण करा सकता हैं। इस दौरान सर्वसमाज के लोगों ने सुरेन्द्र सैनी को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लोगों ने बहन कु. मायावती जिंदाबाद, सुरेन्द्र सैनी जिंदाबाद के नारे लगाये। भारी जनसमर्थन मिलने से सुरेन्द्र सैनी बेहद गदगद नजर आये।