रुड़की। ( बबलू सैनी ) कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मो. मुबशशीर ने जेएम रुड़की को लिखित शिकायत में बताया कि सोलानी पार्क रुड़की में गंगनहर पर पुल बना हैं, उस पुल के दोनों ओर रेलिंग का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका हैं।, जिसके कारण यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। साथ ही बताया कि सैकड़ों लोग सुबह-शाम घूमने के लिए अपने परिवार के साथ यहां आते-जाते हैं और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हर जान अनमोल हैं, यहां वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता हैं। बुधवार को पीठ बाजार लगने के कारण अधिक भीड़ होती हैं। जल्द से जल्द इस क्षतिग्रस्त रैलिंग के हिस्से को दुरूस्त कराया जाये, ताकि सिकी प्रकार का हादसा न हो सके। वहीं जेएम ने भी उन्हें भेरासा दिया कि जल्द ही वह इस रैलिंग को ठीक करायेंगे।