रुड़की। ( बबलू सैनी ) पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह ने कहा कि आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भविष्य बनाया जा सकता हैं। कई नामी -गिनामी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हें। बृहस्पतिवार को तल्हेड़ी बुजुर्ग स्थित कैम्बरीज इंटरनेशनल स्कूल में शूटिंग रेंज के उद्घाटन मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक जमाने मंे समाज में ‘पढो लिखोगे, तो बनोगे नवाब, खेलो-कूदोगे तो बनोगे खराब, वाली धारण थी और खेलों से अधिक पढ़ाई को महत्व दिया जाता था। लेकिन आज के दौर में इसके उलट पढ़ाई और खेल एक दूसरे के पूरक हैं। प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिभा के दम पर नेम और फेम दोनों मिल रहे हैं। बाद में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छात्रों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी और कहा कि समाज में नशे की लत बढ़ रही हैं। इसके कारण कई घर बर्बाद हो गये हैं और युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल दिया हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने तथा समाज से इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया। वहीं प्रबन्धक प्रमोद त्यागी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, चौकी प्रभारी सुनील कुमार, कोच अंकित दीक्षित, अरूण कुमार योगी आदि मौजूद रहे।