रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर नगर निगम रुड़की के द्वारा रुड़की नगर निगम क्षेत्र के 17 प्वाइंटों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने बताया है कि अलाव वाले प्वाइंटों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी पहुंचाई जा रही है। इसी के साथ ही रैन बसेरे में जरूरतमंदों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। सभी अलाव नियमित रूप से जले और रेन बसेरे में कोई किसी तरह की परेशानी उत्पन्न ना हो। इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। शहर में यदि कहीं पर कोई व्यक्ति ठंड की चपेट में आता हुआ नजर आ रहा है तो उसे भी रैन बसेरे में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी ठंड से बचाव के इंतजाम कराया जा रहे हैं।