Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / खून के रिश्ते हुए कलंकित, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

खून के रिश्ते हुए कलंकित, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

रुड़की। ( बबलू सैनी )  मानकपुर में सगे भाई ने ही भाई की जान ले ली और खून के रिश्तों को कलंकित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे अस्पताल भिजवाया और आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुधीर उर्फ भूरा अपने भतीजे बड़े भाई बॉबी उर्फ राजेश के बेटे को लेकर किसी जन्मदिन कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन बड़े भाई ने अपने बेटे को साथ ले जाने से मना किया, तो इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में कहासुनी हुई। इसी बीच बड़े भाई ने चाकू से सुधीर के सीने पर वार किया, जिसमें वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे झबरेड़ा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि हत्यारे राजेश की पत्नि अपने बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी ओर मृतक सुधीर उर्फ भूरा ही अपने भतीजे का पालन-पोषण करता आ रहा था। लेकिन ऐसी क्या बात हुई कि दोनों भाईयो में खूनी संघर्ष हुआ और एक की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपी शराब के नशे का भी आदि था। उसे जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जोयगा। इस घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल हैं और लोग तरह-तरह की चर्चााएं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share