रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को क्वाड्रा इंस्टिट्यूट आॅफ मैडिकल साइंस एण्ड हाॅस्पिटल एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक ब्रांच सिविल लाईन रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर क्वाड्रा हाॅस्पिटल में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन क्वाड्रा संस्थान के कोषाध्यक्ष अकलंक जैन एवं एचडीएफसी बैंक ब्रांच रुड़की के मैनेजर मिराज मलिक ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अकलंक जैन ने कहा कि क्वाड्रा संस्थान की स्थापना मानव सेवा उद्देश्य से की गई। संस्थान द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं। जब हम अपने रक्त से दूसरे की जिंदगी बचाते है, तब हमारा जीवन सार्थक हो जाता है। यही हमारा सबसे बडा धर्म है। एचडीएफसी शाखा प्रबन्धक मिराज मलिक ने भी अपने औजस्वी विचारों से छात्रों एवं रक्तदाताओें को रक्तदान का महत्व बताया। महन्त इन्द्रेस हाॅस्पिटल ब्लड़ बैंक की संयुक्त टीम अमित चन्द्रा ;कोडीनेटर ब्लड़ बैंकद्ध, डाॅ0 प्रीति, मोहित चावला, अजय भंडारी टैक्निशियन, अरुण रावत, विपिन, विकास, शक्ति, राजेश ने रक्तदाताओं का परीक्षण कर 44 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया। इस अवसर पर क्वाड्रा हाॅस्पिटल उप अधीक्षक डाॅ0 टी0आर0 पंवार, एच0ओ0डी0 नरेन्द्र सिंह, संजय सैनी, कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ0 जितेन्द्र शर्मा, निखलेश गुप्ता, एल0 ललित, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।