Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कोर कॉलेज में हुआ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन, प्रबल प्रताप सिंह ने शॉर्टपुट में जीता गोल्ड

कोर कॉलेज में हुआ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन, प्रबल प्रताप सिंह ने शॉर्टपुट में जीता गोल्ड

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2022-23 के अंतर्गत अंडर-21 बालक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज कॉलेज आफ इंजीनियरिंग रुड़की के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी एवं वालीबॉल सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता स्थल पर अतिथियों व सहा. अध्यापक अजय पुंडीर ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उनसे ओर कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने शॉर्टपुट में गोल्ड व डिस्कस थ्रो में कांस्य मैडल प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक अजय पुंडीर, मीर आलम, इनाम अहमद, नीटू खेल प्रशिक्षक, कोच राहुल, सुमित, गौरव व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share