रुड़की। ( बबलू सैनी ) भारतीय किसान यूनियन क्रांति (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता विकास सैनी के आवास पर उत्तराखण्ड व यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपनी राय रखी और राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्ताव दिया गया कि उत्तराखण्ड में जो भी राजनैतिक पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। उनमें किसानों के हितों को देखते हुए पार्टी की नीतियांे व किसान का मान-सम्मान और घोषणा पत्र का हित करने वाली पार्टियों को ही अपना समर्थन देगी। इसके साथ ही यदि प्रदेश में कोई निर्दलीय प्रत्याशी किसान हितों के लिए चुनाव लड़ रहा हो, तो हमारे पदाधिकारी उनके चुनाव में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। साथ ही कहा कि उनकी यूनियन ने पूरे प्रदेश में भ्रमण कर किसानों व सभी पदाधिकारियों की राय लेकर अपना समर्थन केवल पार्टी को देने का निर्णय लिया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया गया कि किसान यूनियन क्रांति (अ) उत्तराखण्ड का समर्थन दें। साथ ही कहा कि यूपी के पदाधिकारियों से यहां की तरह जल्द ही बैठक ली जायेगी तथा सभी की सहमति से प्रदेश के किसानों के हितों के लिए पास हुये प्रस्ताव पर अपनी खुशी जताई। इस मौके पर विनोद प्रजापति, कुलदीप सैनी, सुरेन्द्र कुमार, संदीप सैनी, सतीश कुमार, ईश्वर सिंह, अनिल, आशीष चौहान, मुकेश पुंडीर, कुशाल सैनी, आशीष सैनी समेत बड़ी संख्या में किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।