रुड़की। तहसील स्थित कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवींन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता दिवस व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद व शहीद खुदीराम बोस की जयंती वर्ष पर श्रद्धांजलि सभा कर अधिवक्तागणों व संघ पदाधिकारीगणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को देश की आजादी को दिलाने वाले प्रत्येक शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों को उनके भारत माता के प्रति दी शहादत पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण रखना चाहिए। तभी हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि राष्ट्र शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को होगी। अधिवक्ता दिवस पर समस्त अधिवक्तागणों ने आहवान करते हुए कि हम सब अधिवक्ताआंे को इन राष्ट्रभक्तों की भांति प्रत्येक शोषित व दबे कुचले वर्ग की मदद करने की शपथ लें। इस अवसर पर पंकज जैन, रविंद्रपाल वर्मा, अशोक कुमार, मोहकम, नसीम अहमद, आशीष पंडित, सेभान, फिरोज, सुनींल गोयल, राजेन्द्र सिंह, वाजिद अधिवक्तागण व कृष्णदत धीमान, अश्विन भारद्वाज, राकेश, अनिल वर्मा, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, सेवानिवृत्त तहसीलदार ऋषिपाल, सरदार सुरजीत सिंह छिब्बर आदि मौजूद रहे।