रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद स्वरूप आगामी 28 जून को होने वाले उत्सव महारैली से पूर्व भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए और लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा ने रुड़की में बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा युवा मोर्चा के अन्य तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े और इस बीच उनके द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां भी बताई गई। रैली शुभारंभ के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल राष्ट्र और समाज को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नई दिशा दी है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया है। आज दुनिया भर में भारत की धाक बनी हुई है और पूरे देश का युवा अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। क्योंकि पूर्व की सरकारों में युवा दिशाहीन हो गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए तमाम अवसर खोलें और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद में विश्वास रखती है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र और समाज निर्माण में जुटा हुआ है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पूरी तरह जुट गया है। युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा पार्टी को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सरकार की रीतियों- नीतियों और सरकार की तमाम योजनाओं व कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। सभी वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़े और जो भी उनकी समस्याएं सामने आ रही है, उन्हें इस संगठन के माध्यम से हल कराएं। बाइक रैली में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, गोविंद पाल, अक्षय प्रताप सिंह, सागर गोयल, कमल सैनी, कुशाग्र गर्ग आदि मौजूद रहे।


जिस तरह से भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के समापन अवसर पर आगामी 28 जून को उत्सव समारोह का आयोजन होने की तैयारियों का बखान किया जा रहा है, उसके उलट भाजयुमो द्वारा निकाली गई बाइक रैली में मात्र 30-40 बाइक ही नजर आयी, जिससे यह आंकलन करना मुश्किल नही की, भाजपा युवा मोर्चा की तैयारियां रैली को लेकर कुछ खास नही रही और यही वजह रही कि बाइक रैली में युवाओं ने भी कोई दिलचस्पी नही दिखाई, भाजयुमो संगठन से जो युवा पूर्व में जुड़े थे, वह भी रैली से नदारद रहे। जिससे कही न कही जिलाध्यक्ष का विरोध झलक रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share