रुड़की। भाजपा नेता व राष्ट्र सम्मान संघ-मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में स्वतंत्रा भारत के हिंदी महामानव भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय संस्थापक काशी हिंदू विश्वविद्यालय की जयंती वर्ष पर अधिवक्तागणों, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के विभाग संचालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्र सम्मान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत्त धीमान व जिला मंत्री किसान मोर्चा लँढोरा मंडल सतीश नेगी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल जी देश के महामानव के रुप में जाने जाते है। वह ही ऐसे राजनेता थे, जिनके समक्ष विपक्षी भी नतमस्तक रहते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग संचालक रामेश्वर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश की राजनीति में विश्व पटल पर अटल जी का नाम सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाता है। उनके नाम व उनके काम पर पक्ष व विपक्ष पार्टी को कभी कोई मतभेद नही रहा और पंडित मालवीय ने निःस्वार्थ भाव से भारत माता के हित मंे राष्ट्र सेवा की, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि उन्होंने अपने सतकर्म व साफ छवि के कारण काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना वास्ते प्रत्येक जाति वर्ग से धन एकत्र कर विश्विद्यालय की स्थापना की थी। इसी क्रम में भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन ने कहा कि देश की एकता व अखंडता हेतु जन एकता व राष्ट्र विकास के उद्देश्य से अटल जी चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य रहे। 10 बार लोकसभा निचले सदन सदस्य व दो बार राज्यसभा ऊपरी सदन में चुने गए। भाजपा नेता सुबोध शर्मा ने कहा अटल जी जैसे राष्ट्रभक्त इस धरा पर कभी कभी जन्म लेते हैं और पंडित मदन मोहन मालवीय जिन्होंने यह साबित किया था कि यदि मानव में सच्ची देशभक्ति हो, तो उसे भारत माता की सेवार्थ किसी भी कार्य को सिर करने में कोई बाधा नहीं आती। वरिष्ठ नेता अशोक आर्य ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय व पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रभक्ति जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा, सुधीर चौधरी आदि ने भी विचार रखें। कार्यक्रम के अंत में तुलसी दिवस पर सभी ने तुलसी पूजन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेद्र जैन, अश्विन भारद्वाज, अनुज आत्रेय, पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल एडवोकेट, अशोक कुमार, रविंद्रपाल वर्मा, सुखलाल, नरेश कुमार नागियांन, राजेश वर्मा, सुमित बिरला, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।