रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
दो चुनाव हारने के बाद भाजपाइयों ने आज केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर मिष्ठान वितरण कर व आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि देश- प्रदेश में भाजपा की लहर बरकरार है।
आज केदारनाथ उप-चुनाव का रिजल्ट आने के बाद रुड़की में भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। भाजपाइयों ने कहा कि मोदी और धामी का जादू आज भी बरकरार है। उनके द्वारा जनहित में अन्य कोई योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ दूरस्थ क्षेत्र की जनता को भी मिल रहा है। आज केदारनाथ उप-चुनाव में जनता ने धामी सरकार के विकास पर मोहर लगाकर आशा नौटियाल को जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार चहुमुंखी विकास कर रही है। वहीं उन्होंने हरीश रावत के “पुलिस जिहाद” वाले ब्यान को भी घटिया मानसिकता करार दिया और कहा कि पुलिस ने शांति व्यवस्था और भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया है। जब कांग्रेस हार गई, तो उन्हें अब “पुलिस जेहाद” का नारा याद आया। खुशी व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी, युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह, पूर्व चैयरमेन पंडित दिनेश कौशिक, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुदेश चौधरी, सावित्री मंगला, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, अरविंद गौतम, गीता कार्की, प्रतिभा चौहान आदि अनेकों भाजपाई मौजूद रहे।