देहरादून। ( बबलू सैनी )
आज समर्पण संस्था रुड़की द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः मुख्यमंत्री बनने पर संस्था की तरफ से बधाई दी गई। साथ ही रुड़की को लेकर कई विषयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि कई वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी रुड़की विधानसभा में जीत कर आ रही है। जबसे उत्तराखंड बना है, तबसे रुड़की को मंत्रिमंडल में सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। इसी विषय में आज मुख्यमंत्री से समर्पण संस्था की ओर से निवेदन किया गया कि इस बार रुड़की भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को भी जीत का तोहफा मिलना चाहिए। रुड़की विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीते विधायक प्रदीप बत्रा को मंत्री बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया। इस अवसर पर नरेश यादव (अध्यक्ष समर्पण), राकेश गर्ग (कार्यकारिणी अध्यक्ष व पार्षद नगर निगम), अरुण कोहली (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) एवं प्रदीप गोयल (महामंत्री) आदि शामिल रहे।
