रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी बेहद गम्भीर दिखाई दे रही हैं। जिला पंचायत लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी हाईकमान को अपने आवेदन भेजे गये थे। इसे लेकर आज दोपहर के समय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, पूर्व मंत्री व विधायक खजानदास, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान व जिला महामंत्री आदेश सैनी के साथ बैठक कर चर्चा की। साथ ही आवेदन कर्ताओं तथा संगठन के पदाधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया ओर उनसे राय-शुमारी की। रुड़की क्षेत्र की छः विधानसभाओं की सीटों को लेकर गहन चर्चा की गई। यह रिपोर्ट पर्यवेक्षक हाईकमान को सौंपेंगे। उसके बाद ही भाजपा पार्टी की ओर से लड़ने वाले उम्मीदवारों का ऐलान किया जायेगा। वहीं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि जो उम्मीदवार जिताउ होंगे, उन्हें ही हाईकमान हरी झंडी देगा। सही तस्वीर अगले दो दिनों में साफ हो जायेगी। क्योंकि छः सितम्बर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। वहीं चर्चा के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाईकमान पार्टी के निष्ठावान लोगों को ही टिकट आवंटित करें तथा बाहरी लोगों को प्राथमिकता न दी जाये ताकि जिला पंचायत में भाजपा की सत्ता काबिज हो सके।